हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल का निलम्बन हटा

नई दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल पर एक टीवी चैट शो में महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर लगा निलंबन गुरूवार को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आज एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने हाल में सीओए को पत्र लिख कर कहा था कि दोनों क्रिकेटरों के खिलाफ जांच पूरी होने तक उनका निलंबन हटाया जाए और उन्हें खेलने का मौका दिया जाए। उल्लेखनीय है कि करण जौहर के टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद हार्दिक पांड्या और राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भारत भेज दिया गया था और दोनों को जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि से निलंबित कर दिया गया था। सीओए के बयान के अनुसार दोनों खिलाड़ियों पर लगा निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है। निलंबन हटाने के बाद दोनों खिलाड़ी क्रिकेट गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे। सीओए ने गत 11 जनवरी को बीसीसीआई संविधान के नियम 41(6) का इस्तेमाल करते हुए पांड्या और राहुल को मामले की सुनवाई पूरी होने तक निलंबित कर दिया था। सीओए ने कहा, ‘बीसीसीआई के साथ पंजीकृत किसी भी क्रिकेटर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उसके खिलाफ अंतिम फैसला करने का अधिकार बीसीसीआई के लोकपाल के पास है जिसकी नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को लेकर लंबित पड़ी है। सीओए का मानना है कि 11 जनवरी के आदेश से जारी किया गया निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा लिया जाए।’ सीओए ने कहा, ‘यह मामला और फैसला सलाहकार पीएस नरसिम्हा के साथ विचार विमर्श करने के बाद लिया गया है। दोनों खिलाड़ियों पर लगा निलंबन बीसीसीआई लोकपाल की नियुक्ति और उनका फैसला आने तक तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।’