कोचर दम्पति व वीडियोकॉन समूह के प्रबंध निदेशक पर केस दर्ज

नई दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता, उपमा डागा पारथ): केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की तत्कालीन प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ),उनके पति दीपक कोचर तथा वीडियोकॉन समूह के प्रबंध निदेशक वी.एन. धूत के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि कोचर दंपति और धूत के अलावा नूपावर रिन्यूएबल्स लि., सुप्रीम एनर्जी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लि. और वीडियोकॉन इंटरनैशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. के खिलाफ भी मुकद्दमा दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120(बी), 420 तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा सात, 13 (दो) एवं 13 (एक) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद महाराष्ट्र के मुंबई और औरंगाबाद स्थित नूपावर एवं वीडियोकॉन के चार कार्यालयों पर छापे मारे गये। ऐसा आरोप है कि वेणुगोपाल धूत ने 2012 में आईसीआईसीआई से 3250 करोड़ रुपये ऋण लेकर यह राशि नूपावर लिमिटेड में निवेश की गई।  सुश्री कोचर के पति दीपक कोचर नूपावर रिन्यूएबल्स के प्रबंध निदेशक हैं। सीबीआई ने इस मामले में वीएन धूत, दीपक कोचर तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 माह पहले एक प्रारम्भिक जांच शुरू की थी।