पंजाब महिला आयोग द्वारा ‘कैप्टन’ को पत्र

चंडीगढ़, 6 फरवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं द्वारा आ रही शिकायतों के बाद पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा गया है कि प्रदेश में मंत्री, विधायक तथा अधिकारी महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनका सम्मान करें तथा उनकी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाए। पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने ‘अजीत समाचार’ को जानकारी देते बताया कि उन्होंने इस संबंधी एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को लिखकर अपील की है कि पंजाब सरकार के मंत्री, विधायक तथा अन्य अधिकारियों द्वारा महिलाओं का सम्मान तथा सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को यह अपील भी की है कि इस संबंधी सभी विभागों तथा अधिकारियों को भी ‘सर्कुलर’ जारी किया जाए। वर्णनीय है कि गत दिवस लुधियाना के एक निजी स्कूल में एक समारोह दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने एक महिला अधिकारी के देरी से आने पर तैश में आकर मीडिया के सामने काफी फटकार लगाई थी, जो काफी चर्चा का विषय बना था। उस घटना के बाद महिला आयोग द्वारा महिलाओं के सम्मान संबंधी मुख्यमंत्री को लिखना तथा इस बारे सर्कुलर जारी करने की अपील करना आयोग की महिलाओं की परेशानियों प्रति गंभीरता को दर्शा रहा है।