ईडी का दावा : दीपक तलवार के हैं माल्या से रिश्ते

नई दिल्ली, 7 फरवरी (भाषा) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत में दावा किया कि कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार के धनशोधन मामले में भगौड़े कारोबारी विजय माल्या से रिश्ते हैं। विशेष न्यायाधीश एस.एस. मान ने तलवार को 12 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने अदालत से कहा कि तलवार का सामना फिलहाल विदेश में मौजूद उनके बेटे से कराया जाना है और जांच एजैंसी ने उन्हें 11 फरवरी को तलब किया है। ईडी ने तलवार की हिरासत की अवधि 7 दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था। अदालत ने इससे पहले ईडी को तलवार से हिरासत में 7 दिन पूछताछ करने की अनुमति दी थी। ईडी का आरोप है कि तलवार ने बातचीत में विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में बिचौलिये की भूमिका निभाई जिससे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को नुक्सान हुआ। ईडी ने अदालत में दावा किया कि जांच में तलवार के माल्या के साथ संबंधों का खुलासा हुआ है और कालेधन का पता लगाने के लिए जांच जारी है। किंगफिशर एयरलाइंस के 62 साल के पूर्व प्रमुख कथित रूप से करीब 9 हज़ार करोड़ रुपये के धनशोधन एवं धोखाधड़ी के आरोपों में भारत में प्रत्यर्पित किये जाने की प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं। वह पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार होने के बाद प्रत्यर्पण वारंट पर ब्रिटेन में ज़मानत पर रिहा चल रहे हैं। ईडी की हिरासत में मौजूद तलवार को 30 जनवरी को दुबई से लाया गया था और यहां उतरने पर एजैंसी ने उसे गिरफ्तार किया था।