रैंकिंग में आस्ट्रेलिया से पीछे खिसका इंग्लैंड

दुबई, 14 फरवरी (वार्ता) : इस वर्ष आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम वेस्ट इंडीज से मिली 1-2 की हार के बाद ताजा टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया से पीछे खिसक गई है। गुरुवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के एक बराबर 104 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना में आस्ट्रेलिया इंग्लैंड से एक स्थान आगे रहकर चौथे नंबर पर है जबकि इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। वेस्ट इंडीज से 2-1 से सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट रैंकिंग में गिरावट आई है। वहीं आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से 2-0 से सीरीज जीती जिसका उसे रैंकिंग में फायदा मिला। भारत 116 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और न्यूजीलैंड 107 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। इस सीरीज को जीतने के बाद वेस्ट इंडीज 77 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। वेस्ट इंडीज से सीरीज हारने के बावजूद व्यक्तिगत रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने तीन स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष पांच टेस्ट बल्लेबाजों में जगह बना ली है। वह न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स के साथ संयुक्त रुप से पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में 122 रन बनाए थे। यह उनका 16वां टेस्ट शतक था। इनके अलावा जोस बटलर आठ स्थान की छलांग लगाकर 26वें स्थान पर और बेन स्टोक्स सात स्थान की छलांग के साथ 34वें नंबर पर आ गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर कायम हैं। मैन ऑफ द सीरीज रहे वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच एक स्थान के सुधार के साथ 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ताजा रैंकिंग में शीर्ष ऑलराउंडर के स्थान पर हैं।