शहीद मनिंदर सिंह का सरकारी सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार 

दीनानगर,16 फरवरी - (संधू /सोढी /शर्मा) - जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के आवंतीपुरा क्षेत्र में बीते दिनों आतंकवादियों की ओर से किये गए आत्मघाती हमले में शहीद हुए दीनानगर के आर्य नगर के निवासी सीआरपीएफ की 75 बटालियन के जवान मनिंदर सिंह का दीनानगर के कुष्ट आश्रम के पास वाले श्मशान घाट में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर नगरवासियों ने नम आंखों से शहीद मनिंदर को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर सैनिकों की टुकड़ी द्वारा शहीद मनिंदर सिंह को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया और राइफलों को झुककर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद मनिंदर के छोटे भाई लखवीर ने मुख्याग्नि दी। इससे पहले ट्रांसपोर्ट मंत्री अरुणा चौधरी, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली, भाजपा नेता स्वर्ण सलारिया,आईजी अमर सिंह चाहल, कांग्रेस नेता अशोक चौधरी, गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल, शहीद के पिता सतपाल, एडीसी अभिषेक गुप्ता, विधायक अमन विज, सीआरपीएफ की बटालियन से डीआईजी दर्शन लाल गोरा, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नीतीश धीमान, रजनीश कुमार, एसपी हेडक्वार्टर वरिन्दर सिंह, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रवीन्द्र सिंह विक्की ने शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धासुमन भेंट किये।