पंजाब के स्कूलों में अभी तक भी नहीं सुधरे हालात - राजा वड़िंग

चंडीगढ़, 21 फरवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही के मौके सदन में विधायक राजा वड़िंग ने प्रस्ताव रखा कि राज्य के सरकारी स्कूलों की इमारतों की सांभ-संभाल और अन्य ढांचे के लिए मास्टर प्लान तैयार कर एनआरआई से इस काम के लिए मदद ली जाये। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों के हालात में 40 सालों के बाद यह सुधार आया है कि जहां पहले बच्चे बैठने के लिए बोरियां साथ ले कर जाते थे, वहीं अब बोरियों की जगह टाटों ने ले ली है। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों में बेंच तक मुहैया नहीं करा सकी, बाकी ढांचो की तो बात ही दूर है।