पीएम मोदी आज किसान योजना को करेंगे लॉन्च, किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये

नई दिल्ली, 24 फरवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर से 'प्रधानमंत्री किसान योजना' की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत केंद्र सरकार इस दिन लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की पहली किस्त देगी। गोरखपुर स्थित फर्टीलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मैदान में प्रधानमंत्री मोदी 'प्रधानमंत्री किसान योजना' का बटन दबाकर उद्घाटन करेंगे। बता दें कि इस योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को पहली किश्त के दो हजार रुपये दिए जाएंगे। किसानों को साल में तीन किश्त के जरिए 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।