प्रजनेश गुणेश्वरन करियर की सर्वश्रेष्ठ 94वीं रैंकिंग पर पहुंचे

नई दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) : भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन एटीपी की सोमवार को जारी विश्व रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 94वीं रैंकिंग पर पहुंच गये। गुणेश्वरन तीन पायदान आगे बढ़े हैं लेकिन रामकुमार रामनाथन नौ पायदान नीचे 137वें स्थान पर खिसक गये हैं। युकी भांबरी भी 171वें स्थान पर खिसक गये हैं। भारतीय खिलाड़ियों में इनके बाद साकेत मयनेनी (250) और शशि कुमार मुकुंद (269) का नंबर आता है। युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण क्रमश: 38वें और 39वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि लिएंडर पेस दो पायदान ऊपर 73वें स्थान पर पहुंच गये हैं। जीवन नेदुचेझियन 75वें और पुरव राजा 96वें स्थान पर हैं। महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना भारतीयों में शीर्ष पर बनी हुई हैं। वह अभी 164वें स्थान पर हैं। उनके बाद करमन थांडी (207) और प्रांजला यादलापल्ली (293) का नंबर आता है।