मैकलोड कंपनी ने शहीद कुलविन्दर सिंह के परिवार को दी 5 लाख की वित्तीय सहायता

नूरपुर बेदी, 9 मार्च - (हरदीप सिंह ढींडसा) - मैकलोड फार्मास्यूटिकल कंपनी की तरफ से आज पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए रूपनगर जिले के गांव रौली के सीआरपीएफ के जवान कुलविन्दर सिंह के परिवार को 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का चेक दिया गया। इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे कंपनी के सहायक जनरल मैनेजर रजनीश अत्तरी, सीआरपीएफ पिंजोर के डिप्टी कमांडेंट मैडम शोभा रावत, डीआईजी की पत्नी मैडम सुरिन्दर कौर, विधायक हरिन्दरपाल सिंह चन्दूमाजरा ने शहीद कुलविन्दर सिंह की तस्वीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कंपनी के सहायक जनरल मैनेजर रजनीश अत्तरी ने बताया कि उनकी कंपनी की तरफ से पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 शहीदों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जा रही है। कंपनी की तरफ से शहीद जवानों के परिवारों को कुल दो करोड़ रुपए की राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शहीद कुलविन्दर सिंह के पूरे परिवार का उम्रभर का मेडिकल ख़र्च उनकी कंपनी की तरफ से उठाया जायेगा।