ब्रिटेन में हवाई अड्डों के 5 किलोमीटर दायरे में नहीं उड़ेंगे ड्रोन

लंदन, 13 मार्च (एएफपी) : ब्रिटेन ने बुधवार को अपने हवाई अड्डों के आस पास ड्रोन उड़ान निषेध क्षेत्रों का दायरा बढ़ा दिया। यह फैसला कुछ जगह ड्रोन दिखने की घटनाओं के बाद किया गया है। ड्रोन दिखने पर लंदन के कुछ हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। नये कानून के बाद हवाई अड्डे के आसपास एक किलोमीटर के बजाय पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। परिवहन सचिव क्रिस ग्रेलिंग ने कहा कि अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसे ‘जुर्माने से लेकर उम्रकैद’ तक की सजा हो सकती है। वर्तमान नियमों के तहत, इमारतों और लोगों के 50 मीटर के दायरे में और 122 मीटर से ऊपर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है।