टैस्ट में भी नो बॉल पर हो सकती है ‘फ्री हिट’

नई दिल्ली, 13 मार्च (वार्ता) : क्रिकेट के सीमित प्रारूपों की तरह अब टैस्ट में भी नो बॉल पर फ्री हिट का नियम लागू हो सकता है, टैस्ट क्रिकेट की अहमियत और रोमांच को बरकरार रखने के लिये इसमें किये जा रहे निरंतर बदलावों के अंतर्गत एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति ने यह प्रस्ताव पेश किये हैं।  टैस्ट प्रारूप में विभिन्न बदलावों पर गत सप्ताह बेंगलुरू में हुई एमसीसी समिति की बैठक में चर्चा की गयी थी और अब इन प्रस्तावों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने पेश किया जाएगा। समिति ने खेल के सबसे बड़े प्रारूप में फ्री हिट के नियम को लेकर दलील दी है कि यह नियम सीमित प्रारूप में अब तक बहुत सफल रहा है और इससे गेंदबाज़ों का नो बॉल करना कम हुआ है।