पाक ने जारी की श्री करतारपुर गलियारे के निर्माण का वीडियो

अमृतसर, 16 मार्च (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब गलियारे के निर्माण की एक ताजा वीडियो जारी करते दावा किया है कि निर्माण के सारे कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण कर लिए जाएंगे ताकि गुरु नानक देव  जी के 550वें प्रकाश पर्व पर भारतीय सिख संगत बिना किसी रूकावट या समस्या के गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर खुले दर्शन कर सके।गलियारे का निर्माण करवा रही कम्पनी के सीनियर इंजीनियर खासिफ अली ने श्री करतारपुर साहिब में चल रहे निर्माण के बारे में जानकारी देते बताया कि ‘डिवैल्पमैंट ऑफ करतारपुर कारीडोर’ प्रोजैक्ट के अन्तर्गत 28 दिसम्बर को शुरू किए गए गलियारे का निर्माण निर्विघ्न जारी है। निर्माण के चलते फाऊंडेशन के सारे कार्य लगभग 90 प्रतिशत एवं दरिया रावी पर पुल बनाए जाने का कार्य 35 से 40 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त दरिया रावी में आने वाली बाढ़ के मद्देनज़र गुरुद्वारा साहिब की ईमारत एवं गलियारे की पानी से सुरक्षा के लिए दरिया पर बांध बनाए जाने का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। खासिफ अली अनुसार इंजीनियरों एवं विशेषज्ञों ने विगत 100 वर्षों के रिकार्ड की जांच करके यह पता लगाया है कि बाढ़ या बरसाती पानी से दरिया के पानी का स्तर ज्यादा से ज्यादा कहां तक बढ़ता रहा है उस पर विचार करते हुए रावी पर पुल का निर्माण किया गया है। उक्त इंजीनियर अनुसार श्री करतारपुर मार्ग के लिए गुरुद्वारा साहिब से भारतीय बार्डर टर्मिनल तक बनाई जाने वाली सड़क के निर्माण का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण किया जाना है, जबकि बार्डर टर्मिनल का निर्माण 31 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी। उधर गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब (श्री करतारपुर साहिब) के आसपास नए स्मारकों के चल रहे निर्माण के चलते गुरुद्वारे की पुरानी ईमारत से छेड़छाड़़ किए जाने की खबरों का खंडन करते हैड ग्रंथी स. गोबिंद सिंह ने कहा कि निर्माण के चलते सिख मर्यादा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और गुरुद्वारा साहिब के मूल ढांचे में किसी प्रकार को कोई परिवर्तन नहीं किया गया।