शहीदों की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता : सुंदर शाम अरोड़ा

बंगा, 23 मार्च (अ.स.): शहीदों की विलक्षण कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनकी बदौलत हम आज़ादी का सुख भोग रहे हैं। उक्त विचार सुंदर शाम अरोड़ा उद्योग मंत्री ने खटकड़ कलां में शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह के बुत्त पर फुल मालाएं भेंट करने उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने जेल में भी काफी किताबें पढ़ीं व अंतिम समय तक  भी वह किताब पढ़ते थे। उन्हाेंने कहा कि हमें शहीदों के कदमों पर चलना चाहिए व देश भक्तों की कुर्बानियां को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत थे। जिन्हाेंने 23 वर्ष की आयु में अंग्रेज़ी साम्राज्य के विरुद्ध आवाज़ उठा कर शहादत दी। इस अवसर पर दर्शन लाल मंगूपुर विधायक बलाचौर, प्रेम चंद भीमा ज़िला प्रधान, सतवीर सिंह पल्ली झिकी हलका इंचार्ज बंगा, गुरइकबाल कौर बबली पूर्व विधायक, ज्ञान सिंह मजारी, मदन मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।