अनिल अंबानी के चौकीदार हैं प्रधानमंत्री मोदी - राहुल

जयपुर, 26 मार्च - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज राजस्थान पहुंचे। यहां  के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में एक रैली को संबोधित करते उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि जब देश एक है तो भारत को भी एक होना चाहिए। यहां समाज के सभी वर्गों के लिए जगह होनी चाहिए, परन्तु प्रधानमंत्री के 'भारत' में सिर्फ अमीर लोग रह सकते हैं और सपने देख सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी सभी रैलियों में लोगों के साथ बड़े -बड़े वादे करते हैं परन्तु सभी ने देखा होगा कि न तो किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए और न ही 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। गरीबों को ताकतवर बनाने के लिए मोदी ने जो वादे किये थे, वह जमीन पर औंधे मुंह गिर पड़े। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी के जाल से निकाला। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चौकीदार हैं परन्तु आम लोगों के नहीं, बल्कि अनिल अंबानी के हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेतली ने उद्योगपतियों के करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए। पिछले पांच सालों में गरीब सिर्फ गरीब हुए हैं।