नेहा शौरी हत्या मामले की सरकार सीबीआई से करवाए जांच - नरिन्दर शेरगिल 

खरड़, 31 मार्च - (गुरमुख सिंह मान) - खरड़ में बीते दिनों ड्रग, फूड एंड कैमिलक टेस्टिंग लैब में घुसकर   एक व्यक्ति द्वारा सरेआम जोनल लाइसेंसिंग अधिकारी के तौर पर तैनात नेहा शौरी की हत्या की पंजाब सरकार सीबीआई से जांच करवाए, जिससे परिवार को पूरा इन्साफ मिल सके। यह मांग लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरिन्दर सिंह शेरगिल ने खरड़ में पत्रकार सम्मेलन को संबोधन करते हुए की। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसको रोकने में सूबा सरकार फेल साबित हुई है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नेहा शौरी के परिवार के साथ हमदर्दी और संवेदना व्यक्त करती है।