सुखपाल खैहरा ने तरनतारन के सरहदी क्षेत्र का किया दौरा

खेमकरण, 25 जून - (राकेश बिल्ला) - पंजाब एकता पार्टी के प्रमुख सुखपाल सिंह खैहरा ने आज तरनतारन के सरहदी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सरहद के नजदीक आकर नहरी पानी के लगातार बंद पड़े और डिफेंस ड्रेनों और पुलों की खस्ता हालत के कारण किसानों को खेती संबंधी आ रही मुश्किलों को सुना। इसके बाद कैप्टन सरकार पर हमला करते खैहरा ने कहा कि सरकार हर मुद्दे और विशेष कर अमन कानून को लेकर फेल है। उन्होंने कहा कि जेलों में कत्ल हो रहे हैं, नशे का कारोबार बढ़ रहा और नौजवान मर रहे हैं, परन्तु अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री छिपा हुआ हैं। खैहरा के मुताबिक, पंजाब लगातार हर तरफ से पिछड़ रहा है। उन्होंने सरहद पर सूखीं और ध्वस्त की नहरों को भी देखा और कसूरी नाले से पाकिस्तान को जा रहे पानी का मुद्दा भी उठाया। इस मौके पर उनके साथ जिला प्रधान सुखबीर वल्टोहा और किसान नेता सुरजीत खेमकरण उपस्थित थे।