जालंधर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी नशे की खेप को बरामद की 


जालंधर, 29 अप्रैल - पंजाब की जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी नशे की खेप को बरामद किया है। सीएआईए स्टाफ की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीएआई की टीम ने 48 किलो हेरोइन, 21 लाख की ड्रग मनी, एक नोट गिनने की मशीन और 3 हाईटेक वाहनों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के तार सीमाओं के पार, ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा तक फैले हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घरेलू नेटवर्क दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और गुजरात तक भी फैला हुआ है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 240 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।