विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते एएसआई को किया काबू

पठानकोट,19 नवंबर - (राजेंद्र सिंह) - विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा थाना मामून में तैनात एक सहायक सब-इंस्पेक्टर को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू करने का समाचार मिला है। इस संबंधी जानकारी देते डीएसपी सतपाल ने बताया कि रविंदर निवासी भड़मौता थाना मामून ने किसी व्यक्ति के पास से डेढ़ लाख रुपए लेने थे, जिसके संबंध में रविंदर ने मामून थाने में शिकायत की थी। जिस पर एएसआई रघुवीर ने उसके पैसे दिलवाने के बदले में उससे रिश्वत की मांग की। इससे पहले भी एएसआई रघुवीर शिकायतकर्ता रविंदर से दो हजार रुपए ले चुका था और अब चार हजार रुपए और मांग रहा था तो उसने इसकी सूचना विजिलेंस विभाग को दी। जिस पर विजिलेंस विभाग ने उक्त एएसआई को चार हजार रुपए समेत रंगे हाथों काबू कर लिया।