तबलीगी जमात सम्मेलन से आये जिला कठुआ के 7 व्यक्तियों को किया क्वारटाइन 

नरोट जैमल सिंह, 01अप्रैल - (गुरमीत सिंह) - जिला पठानकोट के सरहदी क्षेत्र नरोट जैमल सिंह के साथ अंतरराज्यीय सरहद पर लगते जम्मू-कश्मीर के नगरी परोल में दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तबलीगी जमात के सम्मेलन से आये जिला कठुआ के 7 व्यक्तियों को कोविड-19 के संदिग्धों के तौर पर जम्मू-कश्मीर के प्रशासन द्वारा जांच करने के बाद नगरी परोल में स्थित आशा वर्कर जिला ट्रेनिंग सेंटर में क्वारटाइन किया गया है और इसके साथ ही प्रशासन को इनके द्वारा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री को छिपाकर अन्य लोगों के लिए कोरोना का खतरा पैदा करने के तहत कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई है। यह जानकारी सुनिन्दरजीत कौर तहसीलदार नगरी परोल ने दी।