कांगड़ा की 14 वर्षीय बेटी एक दिन के लिए बनी एसडीएम 

धर्मशाला, 13 जून - कांगड़ा एसडीएम कार्यालय में आज 14 वर्षीय लड़की एसडीएम का कामकाज देख रही है। वह सुबह 11 बजे से एसडीएम की कुर्सी में बैठकर एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल के मार्गदर्शन में हर तरह की गतिविधियों और बैठकों का संचालन भी कर रही है। एक दिन की एसडीएम बनी हिना की कहानी बॉलीवुड की फिल्म नायक की कहानी से ही प्रेरित है। हिना के एक दिन के एसडीएम बनने के पीछे उसका 10वीं की परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करना बड़ा कारण बना। हिना एसडीएम कार्यालय कांगड़ा में चपरासी की बेटी है जिसे एसडीएम जतिन लाल ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए एक दिन की एसडीएम बनाया है। हिना ने कहा कि मैं पहले डॉक्टर बनूंगी, उसके बाद आईएएस ऑफिसर।