गुलाम नबी आजाद से जुड़ी यादें साझा करते हुए सदन में कई बार भावुक हुए पीएम मोदी

नई दिल्ली, 09 फरवरी - राज्यसभा में सेवानिवृत्त होने वाले गुलाम नबी आजाद समेत अन्य सदस्यों को विदाई देने के दौरान पीएम मोदी काभी भावुक दिखे। खास तौर पर गुलाम नबी आजाद से जुड़ी कई यादें पीएम मोदी ने सदन में साझा कीं। इस दौरान कई बार पीएम मोदी अपने आप को रोक नहीं पाए। उनके आंखों से आंसू छलक पड़े। गुलाम नबी आजाद ने जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहते हुए काम किया उसे पीएम मोदी ने याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि जो व्यक्ति ग़ुलाम नबी जी (विपक्ष के नेता के रूप में) का स्थान लेगा, उसे अपना काम पूरा करने में कठिनाई होगी क्योंकि वह न केवल अपनी पार्टी के बारे में बल्कि देश और सदन के बारे में चिंतित था।