शिवसेना पंजाब के मुख्य नेता महंत कश्मीर गिरी ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए बेटे संग मिलकर रची थी साजिश
खन्ना, 02 अप्रैल - (हरजिन्दर सिंह लाल) - शिवसेना पंजाब के मुख्य नेता महंत कश्मीर गिरी ने खन्ना पुलिस के सामने माना है कि उसपर मार्च 2020 में हुआ कथित कातिलाना हमला उसने अपने बेटे के साथ मिलकर खुद ही साजिश करके सुरक्षा बढ़ाने की नीयत से करवाया था। पुलिस जांच के उपरांत मामले में नया केस दर्ज करेगी।
#शिवसेना पंजाब
# मुख्य नेता
#महंत कश्मीर गिरी
# सुरक्षा
# बेटे
# साजिश