अध्यापकों द्वारा सरहिंद जीटी रोड पर लगाया गया धरना, लगा जाम

खन्ना, 10 जुलाई (हरजिन्दर सिंघ लाल) - अध्यापकों द्वारा सरहिंद के नज़दीक जीटी रोड पर लगाए धरने के कारण खन्ना में भी लंबा जाम लगा हुआ है। यह मांजी साहिब से खन्ना तक के 11 किलोमीटर इलाके में अपना प्रभाव दिखा रहा था। इस जाम का बड़े स्तर पर प्रभाव समराला चौक, जरग चौक, अमलोह रोड पर देखने को मिला। 

#अध्यापकों
#सरहिंद जीटी रोड
# धरना
# जाम