पुलिस लाइन को घेरा पड़ना अति निंदनीय - कालड़ा

संगरूर, 13 जुलाई - (धीरज पशौरिया) - पुलिस लाइन में घिरे भाजपा के सीनियर नेता जतिन्दर कालड़ा ने कहा पुलिस लाइन को ही घेरा पड़ जाना अति निंदनीय है। पंजाब में अब कोई भी सुरक्षित नहीं परन्तु हम भाजपा वाले किसी से नहीं डरेंगे। यह घेरा भाजपा नेताओं को नहीं बल्कि पुलिस लाइन को है |

#पुलिस लाइन
# घेरा पड़ना
#अति निंदनीय
# कालड़ा