मध्य प्रदेश में बाढ़ का प्रकोप, अब भी मुश्किल में हजारों लोग

भोपाल, 05 अगस्त - मध्य प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरसी है। हजारों लोगों की जिंदगियां मुश्किल में हैं, तो वहीं कई लोग अपनी मौत तक को करीब से देख रहे हैं। राहत और बचाव कार्य में सेना की मदद ली जा रही है, हेलीकॉप्टर लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं, इतना ही नहीं निर्माण कार्यों में हुई गड़बड़ी भी बारिश और बाढ़ ने सामने लाने का काम कर दिया है। राज्य के ग्वालियर चंबल इलाके में नदियां रौद्र रुप लिए हैं, यहां के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना जिलों में बारिश ने अपना कहर दिखाया है।