पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने 'गार्लिक' को बताया अदरक, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
इस्लामाबाद, 24 नवम्बर - इमरान खान के करीबी पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी को गार्लिक (लहसुन) और जिंजर (अदरक) का मतलब तक नहीं पता। फवाद चौधरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में गार्लिक को अदरक बता दिया। फवाद चौधरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स पाकिस्तानी सूचना मंत्री के ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इस वीडियो में फवाद चौधरी देश में महंगाई के मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए कहते हैं, 'गार्लिक का मतलब अदरक है। अदरक की कीमतें भी कम हुई हैं।' अदरक और लहसुन दोनों ही का इस्तेमाल दुनियाभर में खाने को पकाने के दौरान किया जाता है।
#पाकिस्तानी
#सूचना
#मंत्री
#ने
#'गार्लिक'
#को
#बताया
#अदरक
#
#सोशल
#मीडिया
#पर
#उड़ा
#मजाक