IND vs SL 1st Test Day 2: भारत ने 574/8 पर घोषित की पहली पारी, जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन


नई दिल्ली,5 मार्च  भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मोहाली में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी टीम इंडिया ने 574 रनों पर घोषित कर दी है। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए, वहीं ऋषभ पंत ने 96, आर अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जडेजा का यह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। पहले टेस्ट में अभी तक भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। दूसेर दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने 357/6 से की थी। पहले सेशन में भारत ने 111 रन बनाए थे। इस दौरान जडेजा ने अश्विन के साथ 7वें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की थी। वहीं सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया ने 2-2 विकेट लिए। भारत का यह मोहाली में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 516 रन बनाए थे।