पाक सीमा पर तीन एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद


फिरोजपुर, 28 अक्तूबर - सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाक सीमा से तीन एके-47 राइफल, तीन मिनी एके-47 राइफलें और तीन पिस्तौल बरामद की हैं। आज सुबह बीएसएफ के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की। इस मौके एक प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक सीमा निगरानी चौकी के पास गश्त कर रहे थे। जगदीश (पूर्व-136) को जीरो लाइन के पास कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिलीं, जिनमें हथियार और गोला बारूद था। इसके सीमा पार से आईएसआई के एजेंटों द्वारा भेजे जाने की संभावना है।

#पाक सीमा
# एके-47 समेत
#भारी मात्रा
#हथियार
#बरामद