गैंडे के हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु
नई दिल्ली , 12 दिसंबर - गोलाघाट ज़िले में एक गैंडे के हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क के DFO रमेश गोगोई ने कहा,"यह गैंडा पार्क से बाहर निकल गया था। यह व्यक्ति अपने खेत में था तब गैंडे ने हमला किया जिसमें उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। मामले में कार्रवाई चल रही है।"
#गैंडे
# गोलाघाट

