गैंगस्टर विकास लगरपुरिया दुबई से किया गया डिपोर्ट


नई दिल्ली , 15 दिसंबर - कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया दुबई से बुधवार देर रात डिपोर्ट किया गया है। दिल्ली स्पेशल सेल और गुड़गांव एसटीएफ के बीच कई घंटे बातचीत चली। दोनों ही लगरपुरिया को अपनी कस्टडी में लेने की जिद पर अड़े थे। एसटीएफ गुड़गांव को उसकी कस्टडी मिली। खेड़की दौला एरिया के फ्लैट से करोड़ों की चोरी विकास लगरपुरिया ने ही अपने गुर्गे भेज कराई थी।

#गैंगस्टर विकास लगरपुरिया