आज और कल बदले रूट से चलेंगी सप्तक्रांति व अवध एक्सप्रेस
नई दिल्ली, 28 मार्च - समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया स्टेशनों के बीच दोहरीकरण से सप्तक्रांति और अवध एक्सप्रेस 28 और 29 मार्च को बदले हुए रूट से चलेंगी। मंगलवार और बुधवार मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12557 सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस और बरौनी से चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बस्ती रेल खंड पर परसा तिवारी स्टेशन पर इंजिनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिया जाएगा। इससे तीन अप्रैल को 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चलेगी। 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 मार्च और 5 अप्रैल को 30 मिनट रोककर चलाई जाएगी।