जालंधर उपचुनाव के लिए आज होगा मतदान
जालंधर, 10 मई- आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जालंधर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र, जालंधर उत्तर, पश्चिम, मध्य, कैंट, आदमपुर, करतारपुर, फिल्लौर, नकोदर और शाहकोट विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 16, 21,759 मतदाता मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे और चुनाव लड़ने वाले सभी 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 8,44,904 पुरुष और 7,76,855 महिला मतदाता तथा 41 तृतीय लिंग मतदाता हैं। चुनाव के नतीजे 13 मई को मतगणना के बाद सामने आएंगे।