आज कोई भारत की ओर टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता - सीएम योगी
लखनऊ, 29 मई - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कोई भारत की ओर टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता। भारत ने अपने पड़ोसी देशों से अच्छा रिश्ता कायम रखा है, आज भारत जैसे को तैसे का जवाब दे रहा है। दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल तैयार हो रहा है। हाईवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, एयर कनेक्टिविटी में तेजी से काम हो रहा है।