डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द को हाईकोर्ट से राहत मिलने से मान सरकार का घमंड टूटा - बीबा गुनीव कौर मजीठिया
मजीठा, 1 जून (जगतार सिंह सहिमी) - पंजाब की आप सरकार द्वारा प्रेस की आजादी पर हमले की मंशा से और बदले की मंशा से हाल ही में विजिलेंस के जरिए 'अजीत' के संपादक डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द की छवि खराब करने का प्रयास किया गया जो बेहद निंदनीय है लेकिन इसके उलट डॉ. हमदर्द के वकीलों द्वारा तैयार की गई प्रतिक्रिया को सुनकर माननीय हाईकोर्ट द्वारा डॉ. हमदर्द को राहत मिलने से तानाशाही सरकार का घमंड टूट गया है, ये शब्द हलका मजीठा की विधायक बीबा गुनीव कौर मजीठिया ने गुरुद्वारा भगत रविदास मजीठा में माथा टेककर सबके भले की दुआ करने के बाद बातचीत में व्यक्त किया गया।