महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, काम आधा ही हुआ : आरबीआई गवर्नर

नई दिल्ली, 22 जून - भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत में मुद्रास्फीति के स्तर को आरामदायक दायरे में वापस लाना होगा, उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। ऐसे में महंगाई का आंकड़ा टिकाऊ आधार पर 4.0 फीसदी के आसपास बना हुआ है। भारत में खुदरा महंगाई दर फिलहाल 4 फीसदी के लक्ष्य से एक पायदान ऊपर है।