कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दो दिवसीय वायनाड दौरा आज से शुरू
नई दिल्ली, 12 अगस्त - कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दो दिवसीय वायनाड दौरा आज से शुरू हो रहा है। शनिवार सुबह-सुबह वो वायनाड के लिए राजधानी दिल्ली से रवाना हुए। लोकसभा सांसदी बहाल होने के बाद वो पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में केरल के वायनाड में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12-13 अगस्त को वायनाड में रहेंगे। यहां वे एक जनसभा भी करेंगे। सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है। राहुल गांधी के वायनाड दौरे की जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी। उन्होंने बताया कि वायनाड के लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उनकी आवाज संसद में वापस लौट आई है, राहुल सिर्फ उनके सांसद ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।