मुबंईः जबरन वसूली मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मिली जमानत
नई दिल्ली, 30 सितंबर - मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत से जमानत मिल गई है। वाजे को 2 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 2021 के जबरन वसूली मामले में जमानत मिली है। बिमल अग्रवाल नाम के कारोबारी की शिकायत पर उनके और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, एंटीलिया बम कांड और मनसुख हिरन हत्या मामले में सचिन वाजे जेल में ही रहेंगे।