भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर भारत पहुंचा विश्व कप फाइनल में
मुंबई, 15 नवंबर - भारत ने न्यूजीलैंड को विश्व कप के सेमीफाइन मैच में 70 रनों से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने 398 रनों का विशाल स्कोर न्यूजीलैंड को दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 327 रनों पर ऑल आउट हो गई है। जिसके बाद भारतीय टीम ने 70 रनों से विजय हासिल कर ली है।