मिजोरम: ऐज़ौल शहर में हो रही लगातार बारिश


नई दिल्ली, 7 दिसम्बर - ऐज़ौल (मिजोरम): मिजोरम के आइजोल शहर में 07 दिसंबर को लगातार बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 10 और 22 डिग्री है। आईएमडी के अनुसार, आइजोल में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।

#मिजोरम: ऐज़ौल