हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी आग 

बद्दी, 2 फरवरी - हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में आग लगी है। यहां पर कारखाने में 24 मजूदर आग में झुलस गए हैं। 4 गंभीर मजदूरों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। तीन महिलाएं आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल कूद गई हैं, जिन्हें चोट लगी है। पंजाब औऱ हिमाचल की 50 के करीब दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। एनडीआरएफ की 40 सदस्यों की टीम भी मौके पर राहत बचाव में जुटी है। अब तक 32 घायल लोगों को रेस्क्यू किया गया है। पांच घायलों को पीजीआई भेजा गया है। वहीं, चंडीमंदिर से सेना को बुलाया गया है. 24 लोग अब भी लापता हैं। जानकारी के अनुसार, सूबे के इंडस्ट्रियल नगरी बद्दी के झाड़माजरी की यह घटना है। दोपहर दो बजे के करीब यहां पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। इसमें बड़ी संख्या में मजदूर फंसे गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।