करनाल - गांव भादसों में अमृत सरोवर योजना के कार्य में गड़बड़ी आई सामने

हरियाणा, 7 फरवरी - सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत सभी तलाबो के रख रखाव के लिए योजना चलाई गयी थी की सभी तलाबो को पक्का किया जायेगा और उसके चारो और नाला व पेड लगाए जायेगे ताकि गांव का पानी इक्कठा होकर तलाब में आकर साफ हो सके। वही करनाल के कस्बा इंद्री के गांव भादसो के ग्रामीणों ने सीएम विण्डो पर दी शिकायत में बताया की गांव में एक वर्ष पहले पंचायती राज के द्वारा एक करोड़ 22 लाख का स्टेमेंट बनाया गया था जिसमे तलाब के चारो तरफ स्टील की तारे लगाई जाएगी और नाले को पक्का किया जायेगा जबकि यह नाला पहले ही पंचयात के द्वारा बनाया गया था और चारो तरफ नाला टूटा हुआ है और तारे भी टूटी पड़ी हुई पंचयात विभाग की इस लापरवाई का खामयाजा ग्रामीण भुगत रहे है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा पंचयात विभाग के अधिकारी ठेकेदार के साथ मिली भगत करके लाखो रूपये की हेरा फेरी की। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है तालाब के ऊपर जो पैसा खर्च किया गया उसकी उच्च स्तरीय जाँच की जाये।