हरियाणा : आचार संहिता लागू होने के बाद से 344 गैरलाइसेंसी हथियार जब्त किये गये


चंडीगढ़: 25 अप्रैल लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 344 गैर लाइसेंसी हथियार और 633 कारतूस जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य में 23 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ, शराब और बेहिसाब नकदी जब्त की है।