हरियाणा: अंबाला समेत कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाओंपर 15 फरवरी तक रोक

नई दिल्ली, 14 फरवरी - किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी।

#हरियाणा: अंबाला समेत कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा
# बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाओंपर 15 फरवरी तक रोक