कांग्रेस अस्थिरता, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की जननी है - PM मोदी

नई दिल्ली, 18 फरवरी - PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस से देश को, देश के हर नागरिकों को, हमारे युवाओं के भविष्य को बचाना भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है... कांग्रेस अस्थिरता, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की जननी है... आज भी ये लोग अस्थिरता पैदा करने के लिए नई-नई साजिशें कर रहे हैं... कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है... वे देश को भाषा, क्षेत्र के आधार पर बांटने में लगे हैं..."

#कांग्रेस अस्थिरता
# भ्रष्टाचार
# तुष्टिकरण की जननी है - PM मोदी