ममता ने 15 साल पहले पश्चिम बंगाल के नेताई गांव में मारे गए लोगों को याद किया
कोलकाता, सात जनवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम जिले के नेताई गांव में 15 साल पहले गोली लगने से जान गंवाने वाले नौ लोगों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया मंच 'एक्सÓ पर एक पोस्ट में बनर्जी ने गोलीबारी की घटना में जान गंवाने वाले लोगों को ''श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमनÓÓ किया। तत्कालीन सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से कथित तौर पर संरक्षण प्राप्त हथियारबंद लोगों ने ग्रामीणों पर गोलीबारी की थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ''2011 में आज के ही दिन झाड़ग्राम जिले के नेताई गांव में हरमद वाहिनी के हाथों नौ निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई। मैं नेताई के सभी शहीदों को हार्दिक श्रद्धांजलि देती हूं।
#ममता

