कर्नाटक सरकार ने तेजाब हमला पीड़िताओं को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की

बेंगलुरू, 5 मार्च - कर्नाटक सरकार ने तेजाब हमला की घटना की तीनों पीड़िताओं को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की मंगलवार को घोषणा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दक्षिण कन्नड़ जिले के कड़ाबा कस्बे में स्थित एक सरकारी कॉलेज में सोमवार को एक युवक ने तीन छात्राओं पर तेजाब फेंका था जिससे वे तीनों झुलस गई थीं। इस बीच राज्य महिला आयोग (एसडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष ने पीड़ित छात्राओं से अस्पताल में मुलाकात की।