प्रताप बाजवा द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में डॉ. चब्बेवाल के खिलाफ सी.बी.आई. जांच की मांग

चंडीगढ़, 20 मार्च- विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए डॉ. राज कुमार चैबेवाल के खिलाफ फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाने के आरोप में सी.बी.आई. जांच की मांग की है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए बाजवा ने कहा कि डाॅ. चैबेवाल ने 4601 परिवारों को करोड़ों रुपये का सरकारी अनुदान बांटने से संबंधित सरकारी दस्तावेज फर्जी बनाए थे। इसी मुद्दे पर 'आप' सरकार ने विजिलेंस जांच कराई थी। चैबेवाल जमानत पर थे, जिसकी अवधि 18 मार्च को समाप्त होनी थी। 

उन्हें उम्मीद थी कि 18 मार्च के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, इसलिए जमानत खत्म होने से दो दिन पहले ही वह 'आप' में शामिल हो गए। उनके शामिल होने के दौरान 'आप' सरकार ने उनके फर्जीवाड़े को सही ठहराने के लिए करोड़ों रुपये का अनुदान भी जारी किया था। बाजवा ने कहा कि मैं इस मामले को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में उठाऊंगा।