इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, फरवरी में हुए चुनाव की न्यायिक जांच का किया आग्रह 

इस्लामाबाद, 20 मार्च- पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने धांधली के आरोपों से घिरे पिछले महीने हुए आम चुनाव की प्रमाणिकता की जांच को लेकर सेवारत न्यायाधीशों का एक न्यायिक आयोग बनाने को लेकर बुधवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। आम चुनाव 8 फरवरी को हुए थे, लेकिन खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने नतीजों में हेरफेर का आरोप लगाकर इन्हें को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

पीटीआई के नेता और वरिष्ठ वकील हामिद खान ने पूर्व प्रधानमंत्री खान की ओर से याचिका दायर की। इसमें उन्होंने कहा है कि आयोग को आठ फरवरी को हुए आम चुनावों की प्रक्रिया और संचालन से संबंधित मामलों के साथ-साथ नतीजों की जांच और समीक्षा करनी चाहिए। साथ ही जांच के परिणामों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।