मुख्तार अंसारी की मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच, आदेश जारी

लखनऊ, 29 मार्च- गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत की जांच मजिस्ट्रेट की तीन सदस्यीय टीम करेगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बांदा ने न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। अधिकारियों ने बताया कि दो डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा। मुख्तार अंसारी का गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में निधन हो गया। उमर अंसारी ने कहा कि उन्होंने पत्र लिखकर पोस्टमार्टम दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमें यहां की चिकित्सा व्यवस्था, सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी को निर्णय लेना है और देखते हैं वे क्या निर्णय लेते हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम शुरू नहीं हुआ है।